स्पेशल डेस्क
भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई की बात आती है, इसमे सबसे पहला नाम खली का आता है। खली का पूरा नाम दलीप सिंह राणा है लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में उन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है।
खली इन दिनों डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया से दूर है और राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं। उनके ऐसे करने से हर कोई हैरान लेकिन खली इंटरनेशनल अकादमी को तैयार करने की कोशिशों में लगे हैं और खुद ही राजमस्त्रिी बनकर काम कर रहे है।
यह भी पढ़े : IPL न हुआ तो माही का क्या होगा
यह भी पढ़े : नेहरा ने पूछा-मैदान पर क्यों पंत पानी पिला रहे हैं
यह भी पढ़े : कार्तिक को किसकी कॉल का है इंतजार

बता दें कि खली ने साल 2007 में डब्ल्यूडब्ल्यूई वल्र्ड हेवीवेट का खिताब जीत था। इसके के बाद उनका नाम भारत के आलावा पूरे विश्व में खूब हुआ था। ऐसे में खली चाहते हैं देश में ऐसी अकामदी हो जो खिलाडिय़ों को तैयार कर सके।
यह भी पढ़े : …तो इस वजह से शमी है काफी दुखी
यह भी पढ़े : T20 WORLD CUP को लेकर कल हो सकती है घोषणा
इसके लिए खली अपने प्रोजेक्ट को जल्द खत्म करना चाहते हैं। कोरोना की वजह से मजदूरों का अभाव है। इस वजह से खली ने खुद काम करने की सोची है। इस वजह से अपनी अकादमी को पूरा करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूरी कमाई लगा दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
