जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में इस वक्त राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। नीतीश कुमार आज रात तक इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे कयास लग रहे हैं कि नीतीश कुमार आज रात को इस्तीफा दे देंगे और फिर बीजेपी की मदद से दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
इस सब के बीच लालू यादव पूरी स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। पटना में आरजेडी की बैठक खत्म हो गई लेकिन इस बैठक के दौरान प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार उनके लिए हमेशा आदरणीय थे और अब भी हैं। डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे- 2005 से पहले बिहार में क्या था? मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी। अब, अधिक लोग हमारे साथ हैं। तेजस्वी यादव यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि जब से वो सरकार में शामिल हुए है तब से जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना वगैरह। महागठबंधन में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान किया। लेकिन कई चीजें उनके नियंत्रण में नहीं हैं। दूसरी तरफ मनोज झा का बयान सामने आ रहा है।
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आरजेडी की बैठक में लालू यादव को हर निर्णय के लिए अधिकृत किया गया है. मनोज झा ने कहा कि अंतिम फैसला अब लालू यादव को ही लेना है। उनको हर फैसला लेने का अधिकार दिया गया है। वहीं लालू प्रसाद यादव भी अब पूरी तरह से एक्टिव है और इस बार नीतीश कुमार को सबक सीखाने के मुड में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने विधायकों से पटना में रहने के लिए कहा है और किसी भी स्थिति के तैयार रहने के लिए बोला है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
