जुबिली स्पेशल डेस्क
महाविकास अघाड़ी और समाजवादी पार्टी के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। आलम तो ये हैं कि सपा ने महाविकास अघाड़ी से बाहर होने की घोषणा कर डली है। दरअसल शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सपा महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम है।
क्यों हुई सपा बाहर
शिवसेना (यूबीटी) के नेता मिलिंद नार्वेकर का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि विज्ञापन जारी करके बाबरी मस्जिद ढहाये जाने पर बधाई दी। इस पोस्ट के बाद से ही सपा नाराज हो गई है और सपा ने महाविकास अघाड़ी से बाहर निकलने की घोषणा कर दी।

वहीं इसपर आदित्य ठाकरे ने बयान देते हुए कहा कि सपा के बारे में बात नहीं करना चाहता हू्ं, प्रदेश में सपा नेता बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव को लेकर उनकी अलग राय थी और कहा कि अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यहां के उनके कुछ नेता बीजेपी की मदद करते हैं, उनकी बी टीम के रूप में काम करते हैं और इन चुनावों में हम इसे देखते हैं, मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं।
बाबरी मस्जिद के ट्वीट पर आदित्या ठाकरे ने सफाई देते हुए कहा कि कल का जो ट्वीट था वो हम पहले भी करते आए हैं. हमारा जो हिंदुत्व है स्पष्ट है हम ने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा, हम हिंदुत्व के साथ हैं। हमारा हिंदुत्व हृदय में राम और हाथ को काम देने वाला हिंदुत्व है। उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने कहा था सबका साथ सब का विकास लेकिन हम असल में सबका साथ सबका विकास करते हैं। इसके बाद से सपा पूरी तरह से नाराज हो गई और उसने अपने आपको अलग कर लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
