जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र में क्या होने वाला है। इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। पहले खबर आईं सरकार इस विशेष सत्र में कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
कहा जा रहा है वन नेशन वन इलेक्शन या फिर देश का नाम बदलने का प्रस्ताव लेकर आ सकती है। इस वजह से इस वक्त भारतीय राजनीति में घमासान मचा हुआ है।
इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सत्र को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से 9 मुद्दों पर चर्चा की मांग कर डाली है।
वहीं कांग्रेस आलाकमान के इस पत्र से पहले विपक्ष के गठबंधन ने सरकार से मांग की थी कि वो संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग की थी।

विपक्षी गठबंधन का मानना था कि वो एक सकारात्मक सत्र चाहता है। इसके साथ ही विपक्ष ने यह उम्मीद जताई थी कि विशेष सत्र में सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की कोशिश की है।
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में का है कि सरकार ने विशेष सत्र का एजेंडा अबतक नहीं बताया है। ऐसे में वो सरकार से मांग करती हैं कि इन 9 मुद्दों पर सदन में जरूर चर्चा होनी चाहिए।
बता दें कि देश इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है। जहां एक ओर कई राज्यों में विधान सभा के चुनाव होने वाले जबकि उप चुनाव से सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है।
जहां एक ओर एनडीए अपनी पूरी ताकत लगा रहा है तो दूसरी तरफ पूरा विपक्ष एक होता हुआ नजर आ रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
