जुबिली स्पेशल डेस्क
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कई विधायकों की अयोग्यता का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल इस मामले में अभी तक स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कोई फैसला नहीं लिया है और इस वजह से सुप्रीम कोर्ट भी काफी नाराज है।
वहीं इस फैसले में देरी के बाद Maharashtra की सियासत में भूचाल आता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि अब विपक्ष ने भी स्पीकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की माने तो राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर दावा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार वाली सरकार 72 घंटे में गिर जाएगी। मैंने पहले भी ये बात बोली है, लेकिन अब समय आ गया है।
उन्होंने आगे कहा, ”स्पीकर (राहुल नार्वेकर) ने सरकार को आईसीयू में डालकर बचाने की कोशिश की, लेकिन अब समय आ गया है कि विधानसभा अध्यक्ष खुद आईसीयू में चले जाएं। ‘

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि नार्वेकर जानबूझकर देरी कर रहे है। ऐसे में उन्हें समयसीमा तय करनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा कि याचिकाओं पर निर्णय लेने में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से देरी की गई जिसकी वजह से एनसीपी को सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ा। उन्होंने कहा कि निर्देश दिया जाना चाहिए कि निर्णय एक तय समय-सीमा के भीतर लिया जाए।
इसमें विलंब नहीं किया जा सकता है। यही रुख शिवसेना का भी है। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि इसे अगले चुनाव तक नहीं लटकाया जा सकता। इतना ही इस दौरान ये भी कहा था कि हम 2 महीने में निपटारे का आदेश देंगे। आप हमारे आदेशों को विफल नहीं कर सकते हैं।कुल मिलकार अब देखना होगा आगा क्या होता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
