जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ऐसे तो राहुल गांधी का मोदी सरकार को अपने निशाने पर लेना कोई नई बात नहीं है लेकिन राहुल गांधी ने अब मोदी सरकार की तारीफ भी कर डाली है।
दरअसल राहुल गांधी ने पीएम मोदी की दो योजना की जमकर तारीफ की है। ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ कर सबको चौंका डाला है।

छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना और महिलाओं के लिए लाई गई उज्ज्वला योजना अच्छा कदम बताते हुए तारीफ की है।
प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या वे मोदी सरकार की उन नीतियों के बारे में बता सकते हैं, जिनसे भारतीय जनता को फायदा पहुंचा है।
राहुल गांधी ने बेहद गम्भीरता से जवाब देते हुए कहा कि उनकी नजर में महिलाओं को मुफ्त सिलिंडर देने वाली उज्ज्वला स्कीम और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना मेरा ख्याल से एक अच्छा कदम है। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
