जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों का चुनावी नतीजों आ चुके हैं और इसके बाद लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बीजेपी का दबदबा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आने वाले वक्त में विपक्षी इंडिया गठबंधन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इतना ही नहीं कांग्रेस की तीन राज्यों में करारी शिकस्त से अब विपक्षी इंडिया गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। इसका नतीजा हुआ कि तय समय होने वाले इंडिया गठबंधन की बैठक से अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं कन्नी काट ली है। इस वजह से बैठक को टालना पड़ा है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी एकजुटता की कवायद के अगुवा नीतीश कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए इस बैठक से हटने का फैसला किया।

इस बीच ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल नहीं होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही ममता ने ये बताया कि बैठक को लेकर राहुल गांधी ने फोन आया था। ममता बनर्जी ने कहा, “मेरे परिवार में से किसी का विवाह है, जिसके लिए मैं वहां जा रही हूं. विवाह के बाद शुक्रवार ( 8 दिसंबर) को मैं कुर्सियांग में कार्यक्रम करूंगी, इसके बाद 9 दिसंबर को अलीपुरद्वार जाऊंगी। मुझे 11 दिसंबर को बानरहाट और 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में कार्यक्रम में भी पहुंचना है। “
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बैठक में शामिल न होने पर ममता ने कहा, “तमिलनाडु में आपदा की स्थिति है। इस समय वहां के मुख्यमंत्री अपने राज्य को नहीं छोड़ सकते हैं। वह हमसे भी कोई मदद चाहते हैं तो हम तैयार हैं। ” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें बैठक के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी, लेकिन फिर राहुल गांधी ने मुझे फोन कर इस बारे में बताया था। “
अब जानकारी मिल रही है ये बैठक अब 16 दिसम्बर को आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी को तैयार करने की जिम्मेदारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दी गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
