जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान लालू यादव के बेटों के बीच की कलह सार्वजनिक हो गई है. तेजस्वी यादव ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट तैयार की है उसमें लालू यादव का नाम पहले नम्बर पर है लेकिन लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप का नाम उसमें से गायब है. स्टार प्रचारकों की सूची में राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम भी नहीं है.
तेज प्रताप ने माँ राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम न होने का बहाना लेकर अपना दुःख भी व्यक्त किया है और तेजस्वी पर तीखा हमला भी बोला है. तेजप्रताप ने स्टार प्रचारकों की सूची ट्वीट करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि ए अँधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया. मेरा नाम रहता न रहता माँ और दीदी का नाम रहना चाहिए था. इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ़ नहीं करेंगी. दशहरा में हम माँ की आराधना करते हैं ना जी.

बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान में उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल ने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव और मनोज झा का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में शिया मस्जिद में विस्फोट, 50 की जान गई
यह भी पढ़ें : 89 हज़ार बदमाशों की नींद हराम करने की तैयारी में है मध्य प्रदेश
यह भी पढ़ें : युवाओं को खूब भा रही हैं साहित्यिक किताबें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
इनके अलावा तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचन्द्र राम, अनिल कुमार साहनी, श्रीमती लवली सिंह, चन्द्रहास चौपाल, भरत बिंद, राम वृक्ष सादा, अनिल कुमार उर्फ़ साधू पासवान और भरत मंडल का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है. तेजप्रताप का दर्द यही है कि वह राष्ट्रीय जनता दल के टॉप 20 में भी शामिल नहीं किये गए हैं.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					