जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ: भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम अनऑफिशियल टेस्ट मैच में रोमांच चरम पर पहुंच गया है। भारतीय टीम को जीत के लिए अब अंतिम दिन 243 रन और 8 विकेट की जरूरत है।
लेकिन मैच का तीसरा दिन एक बड़े झटके के साथ खत्म हुआ, जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल मैदान छोड़ने के लिए मजबूर हुए। राहुल ने इस पारी में 92 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए और 9 चौके जड़े। वह अच्छी लय में थे और मैच की दिशा बदल सकते थे, लेकिन बीमार होने के बावजूद बल्लेबाजी करते हुए उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल को हल्का बुखार था, फिर भी उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि, परिस्थितियों के चलते उन्हें फिजियो के साथ मैदान छोड़ना पड़ा।

मैच अब रोमांचक मोड़ पर
भारत ए की टीम तीसरे दिन समाप्त होने तक 2 विकेट पर 169 रन बना चुकी है। आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 243 रन और बनाने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ए को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 8 विकेट चटकाने हैं।
केएल राहुल फिलहाल रिटायर हर्ट हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह फिर से बल्लेबाजी के लिए लौट सकते हैं। इससे मैच के चौथे दिन की रणनीति और रोमांच और बढ़ गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, राहुल का फॉर्म और उनकी वापसी मैच के रुख को बदल सकती है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर अब दबाव बढ़ गया है कि वे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बढ़त बनाएं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
