जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को अब तक सबसे बड़ी चेतावनी दी है और साफ कहा है कि सख्त एक्शन लिया जायेगा।
उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है लेकिन इसे खत्म करेगा। दरअसल इजरायल ने सेना को और मजबूती देने के लिए 3 लाख रिजर्व सैनिकों का बुलाया है।

देश के जाने-माने अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट की माने तो 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इजरायल ने 4 लाख रिजर्व सैनिकों को बुलाया था।
ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार इजरायल हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कदम बढ़ाने जा रहा है। नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “इजरायल युद्ध में है। हम यह युद्ध नहीं चाहते थ। इसे सबसे क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया, हालांकि इजराइल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया, लेकिन इजराइल इसे खत्म करेगा।
बता दें कि शनिवार सुबह अचानक हुए हमास के हमले में अब तक 2,300 से अधिक इजरायली घायल हुए हैं और और 700 से अधिक लोगों की मौत की खबर से पूरा दुनिया में हलचल पैदा हो गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
