जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में अब भारत के दो पूर्व क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा भी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच के दायरे में आ गए हैं। एजेंसी ने दोनों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है।
सूत्रों के मुताबिक, 22 सितंबर को रॉबिन उथप्पा और 23 सितंबर को युवराज सिंह को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होना होगा।
यह पूछताछ ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े केस में की जा रही है। इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी इसी मामले में पूछताछ हो चुकी है।
ईडी ने हाल के दिनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ अपनी जांच तेज की है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
