जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक गुडन्यूज शेयर की है। बीते 14 मई को दिया ने बेबी बॉय को जन्म दिया।

सोशल मीडिया पर दिया ने बेटे के हाथ की फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इसके साथ ही प्रेग्नेंसी में आई कॉम्प्लिकेशन और इमरजेंसी डिलीवरी के बारे में भी बताया है।

दिया मिर्जा ने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बेटे के जन्म के 2 महीने बाद तक ये खबर सीक्रेट रखी।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दिया ने लिखा है- ‘एक बच्चा होने का मतलब है कि आपको हमेशा ये तय करना पड़ता है कि आपका दिल हमेशा आपके शरीर के बाहर घूम रहा होगा। ये शब्द इस समय वैभव और मेरी फीलिंग्स का पूरी तरह से उदाहरण हैं।’

आगे लिखा है-‘हमारे दिल की धड़कन, हमारा बेटा अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। जल्दी जन्म होने के बाद से हमारा बेबी की आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों ने देखभाल की है।’
आगे दिया मिर्जा ने लिखा- ‘मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान अचानक सर्जरी हुई और बाद में गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हुआ, जिसकी वजह से सेप्सिस का खतरा हो सकता था। शुक्र है, समय पर देखभाल और डाक्टर्स की वजह से इमरजेंसी सी-सेक्शन के जरिए हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ।’

इसी के साथ दिया मिर्जा ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए डॉक्टर्स और नर्स का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने बताया कि- वो जल्द ही घर आ जाएगा और उसकी बड़ी बहन समायरा और दादा-दादी उसे अपनी बाहों में लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
दिया ने लिखा- ‘अपने फैंस से, मैं बस इतना कहना चाहती हूं- आपकी चिंता हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखती है और अगर ये खबर पहले शेयर करना संभव होता, तो हम करते. आप सभी के प्यार, विश्वास और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।’

मालूम हो इसी साल 15 फरवरी को दिया मिर्जा और वैभव रेखी ने शादी की थी। ये शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई थी। दुल्हन के जोड़े में दिया का लुक खूब वायरल हुआ था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
