जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर बड़ा हमला बोल रही है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने असम के सीएम पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कि एक शख्स ने पूरे भगवान पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने ये बात असम के नागांव में एक रैली के दौरान कही है।
उन्होंने कहा, ” पीएम मोदी राम मंदिर में हैं और रामदेव बाहर हैं. सारे महत्वपूर्ण लोग बाहर हैं। वह (पीएम मोदी) चाहते हैं कि वह अकेले ही सब काम कर लें। अगर आप अकेले ही सब कुछ करते हो तो दूसरों से क्यों वोट मांगते हो?”
इस दौरान उन्होंने सीएम हिमंत बिस्व सरमा पर सियासी निशाना साधते हुए उनको कन्वर्टेड सीएम बताया. उन्होंने कहा,” असम में हमसे निकल कर जो बीजेपी में गए है। वह ‘नए कन्वर्टेड सीएम’ हैं। वह हमें धमकियां दे रहे हैं। बीजेपी के लोगों ने यात्रा के ऊपर हमला भी किया, गाड़ियों के शीशे तोड़े और पोस्टर बैनर भी फाड़े।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “यहां के सीएम भूल जाते है कि खुद उनके ऊपर अनगिनत घोटालों के आरोप है, कई धाराओं में मामले दर्ज है। राहुल गांधी ने सही कहा कि असम के सीएम देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। वह अगर आज सच्चे और साफ बन रहे हैं, तो इसके पीछे सिर्फ मोदी और अमित शाह की वॉशिंग मशीन का कमाल है। “
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
