जुबिली न्यूज़ डेस्क
दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 70 लाख से अधिक मामलें सामने आ चुके हैं जबकि चार लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। महामारी के इस कदर से फैलने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी अपनी चिंता जाहिर की है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि महामारी ‘बदतर’ होती जा रही है।
इस मामलें में डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस ने कहा, इस महामारी को पूरी दुनिया में फैले हुए छह महीने से भी अधिक समय हो चुका है। इसके बाद भी अभी तक कोई भी देश इस महामारी से राहत की सांस नहीं ले पा रहा है।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एक लाख से अधिक मामले बीते 10 दिनों में दर्ज किए गए हैं और रविवार तक जो मामलें सामने आये हैं, उनमें 75 फ़ीसदी मामले सिर्फ़ 10 देशों से हैं। इसमें अमरीका और दक्षिण एशिया शामिल है।
ये भी पढ़े : चीन के साथ सीमा विवाद के बीच लद्दाख में दो सड़कों पर काम कर रहा भारत
ये भी पढ़े : …तो इलाज के लिए हरियाणा जाएंगे अरविंद केजरीवाल !
टेड्रोस ने बताया कि कई देशों से आए ‘सकारात्मक संकेतों’ ने डब्ल्यूएचओ को प्रोत्साहित भी किया है। इन देशों में अब सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि यह अपनी उपलब्धि को लेकर आत्मसंतुष्ट हैं। लेकिन जो शोध किया गया है उनसे आए परिणामों में ऐसा पाया गया है कि विश्व में अभी भी अधिकांश लोग संक्रमण के दायरे में हैं।
ब्राज़ील साझा करें आंकड़े
इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ब्राज़ील से कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को जुटाने और उन्हें साझा करने को कहा है। डब्ल्यूएचओ ने अपील की है कि वो सतत तौर पर पारदर्शीता के साथ आंकड़े साझा करे। ब्राज़ील कोरोना से दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां अब तक 6 लाख 91 हज़ार से अधिक मामले आये हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 40 हज़ार से अधिक है।
साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी प्रमुख ने पत्रकारों को बताया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज़ से ज़रूरी है कि आंकड़ों को लेकर पारदर्शिता बरती जाए। देशों को यह समझने की ज़रूरत है कि आख़िर हो क्या रहा है? उन्हें ये भी जानने की जरुरत है कि वायरस कहां और कितना फैल चुका है। साथ ही कैसे वो इस संक्रमण को संभालेंगे।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
