Sunday - 7 January 2024 - 1:06 PM

कंगना रनौत पर किसने दर्ज कराया एफआईआर?

जुबिली न्यूज डेस्क

सोशल मीडिया पर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने बयान की वजह से नहीं बल्कि अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर की वजह से हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। उनके एक ट्वीट को लेकर पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज किया है।

कंगना के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर किए गए ट्वीट पर कर्नाटक के टुमकुरु जिले की एक अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें : स्टडी : बैंक नोट व फोन पर 28 दिन तक कोविड-19 रह सकता है एक्टिव

यह भी पढ़ें :  एक दौर वह भी था जब नेताओं के लिए पार्टी का आदेश सिर आंखों पर होता था

कंगना के खिलाफ वकील एल. रमेश नाइक की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) ने क्याथासांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर को अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर करने के लिए कहा था।

अदालत का कहना था कि शिकायतकर्ता ने सीआरपीसी की धारा 155 (3) के तहत आवेदन देकर जांच की मांग की है।

वकील नाइक भी क्याथासांद्र से आते हैं, उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ आपराधिक केस के बारे में कहा कि अदालत ने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पुलिस स्टेशन से कहा कि वे एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करें।

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर कब मिलेगी अच्छी खबर?

यह भी पढ़ें :  बहुत समय बाद एक साथ आए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष का दावा, कहा-गाय के गोबर से बनी चिप…

कंगना ने 21 सितंबर को अपने ट्विटर हैंडल @KanganaTeam से ट्वीट करते हुए लिखा था कि जिन लोगों ने सीएए पर गलत जानकारी और अफवाहें फैलाईं, जिसकी वजह से हिंसा हुई वही लोग अब किसान विरोधी बिल पर पर गलत जानकारी फैला रहे हैं, जिससे राष्ट्र में डर है। वे आतंकी हैं।

नाइक ने कहा कि इस ट्वीट ने किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। इसी वजह से उन्हें कंगना रनौत के खिलाफ केस फाइल करने पर मजबूत होना पड़ा है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रनौत काफी मुखर हैं। वे आए-दिन महाराष्ट्र सरकार से लेकर पुलिस तक पर, निशाना साधती रही हैं। इसी बीच, शिवसेना से उनके आमने-सामने के बाद, बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए उनके मुंबई स्थित दफ्तर के एक हिस्से को तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर कब मिलेगी अच्छी खबर? 

यह भी पढ़ें : क्या लोजपा के प्रति जदयू व बीजेपी का बदलेगा तेवर?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com