जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली का प्रतिष्ठित वसंत वैली स्कूल को लेकर एक बेहत अच्छी खबर आ रही है। दरअसल ये स्कूल अब देश का नंबर वन स्कूल है और इसको एजुकेशनल डे स्कूल 2023-24 की कैटेगरी में स्कूल को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वार्षिक ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग (EWISR) की तरफ से वसंत वैली स्कूल को ये अवॉर्ड दिया गया है. EWISR देश के सबसे बेस्ट स्कूलों को सम्मानित करती है।

वसंत वैली स्कूल ने 1990 से अच्छी शिक्षा के लिए देश में अपनी अलग पहचान रखता है। स्कूल को हाई क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है जो भारतीय मूल्यों में निहित वैश्विक नागरिकों के विकास की ओर अग्रसर है। इस शानदार सफर पर वसंत वैली स्कूल की प्रिंसिपल रेखा कृष्णन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो चीज हमें बाकी स्कूलों से अलग करती है, वह स्कूल का माहौल है जो हम छात्रों को देते हैं. हम एक परिवार की तरह हैं। ‘
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
