जुबिली न्यूज डेस्क
भारत के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में अब उनके उत्तराधिकारी को लेकर केंद्र सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. केंद्र सरकार ने 49वें सीजेआई उदय उमेश ललित को पत्र लिखकर उनसे अपना उत्तराधिकारी नामित करने के लिए कहा है.

जस्टिस चंद्रचूड़ ही देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश
सूत्रों की माने तो कानून मंत्रालय की ओर से यह पत्र शुक्रवार सुबह ही भेजा गया है. चीफ जस्टिस यू.यू ललित यानी उदय उमेश ललित आठ नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ सीजीआई ललित के बाद सबसे सीनियर जज हैं और इस पद के प्रमुख दावेदार हैं. माना जा रहा है कि चीफ जस्टिस ललित अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश को नामित कर सकते हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ ही देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-परिजनों ने शादी से इंकार किया तो प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया ये कदम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने वाले चीफ जस्टिस ललित के रिटायरमेंट में अब केवल एक महीने का समय बचा है. उन्होंने पूर्व सीजेआई एनवी रमना का स्थान लिया था, जो 26 अगस्त, 2022 को रिटायर हुए थे.पूर्व सीजेआई एनवी रमना ने परंपरा और वरिष्ठता के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए जस्टिस ललित को उनके उत्तराधिकारी के रूप में सिफारिश की थी. इसके बाद राष्ट्रपति ने जस्टिस ललित की नए सीजेआई के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें-मुलायम की हालत अब भी नाजुक, बृजेश पाठक मेदांता पहुंचे
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					