जुबिली स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु भगदड़ कांड में 11 लोगों की मौत के बाद पुलिस अब पूरी तरह से एक्टिव है और लगातार इस मामले में कड़े कदम उठा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक निखिल को मुंबई जाते वक्त एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया।
कौन हैं निखिल सोसले?
निखिल की लिंकडिन की प्रोफाइल पर गौर करे तो आरसीबी के बिजनेस पार्टनरशिप, मार्केटिंग और रेवेन्यू के प्रमुख हैं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ मेंबर हैं जो फ्रैंचाइजी के लिए सभी पीआर और ब्रांड मार्केटिंग मैनेजमेंट का काम देखते हैं। इतना ही नहीं वो आरसीबी को एक इंटरनेशनल ब्रांड बनाने के लिए एक अलग
रणनीतियां डिजाइन करते हैं।
इसलिए हुआ गिरफ्तार
आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कथित रूप से शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। आरोप है कि सोसले ने पुलिस की पूर्व अनुमति के बिना विधान सौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विजय परेड की घोषणा कर दी थी। पुलिस द्वारा मना करने के बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट नहीं हटाए, जिससे प्रशंसकों में भ्रम फैला।
सोसले ने एक पोस्ट में दावा किया था कि गेट नंबर 9 और 10 के पास दोपहर 1 बजे मुफ्त टिकट बांटे जाएंगे, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहीं, एक अन्य पोस्ट में कहा गया था कि स्टेडियम में प्रवेश दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जिससे भीड़ और अधिक बढ़ गई।
आरोप है कि निखिल सोसले के निर्देश पर केवल तीन गेट (19, 20 और 22) ही खोले गए, जबकि कुल 22 गेट हैं। ये निर्णय कथित रूप से डीएनए नेटवर्क के निर्देश पर लिए गए थे। गौरतलब है कि ये सभी घोषणाएं आरसीबी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से की गई थीं, जिनकी निगरानी सोसले की टीम कर रही थी।