जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मानव सुथार ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लिया।
इकाना स्टेडियम की पिच पर सुथार ने पहली ही पारी में पांच विकेट झटके और कंगारुओं की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
सुथार ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ऑलिवर पिक, कूपर कॉनली और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश फिलिपे जैसे अहम विकेट अपने नाम किए। उनके स्पेल ने कंगारू बल्लेबाजी क्रम को घुटनों पर ला दिया। इस प्रदर्शन से मानव ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
राजस्थान का उभरता सितारा
राजस्थान की घरेलू टीम से खेलने वाले मानव सुथार अब भारतीय क्रिकेट में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24.44 के औसत से 65 विकेट हासिल किए हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी से काफी मेल खाता है।
पहले भी कर चुके हैं प्रभावित
पिछले साल एशिया कप से पहले अलूर कैंप में मानव ने टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों को अपनी स्पिन से खासा परेशान किया था। इसी साल उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से डेब्यू किया, हालांकि उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला।
मानव भारतीय अंडर-19 और इंडिया ए टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 15 विकेट जबकि टी-20 क्रिकेट में अब तक 4 विकेट दर्ज हैं। छोटे से करियर में ही उन्होंने अपने खेल से साबित कर दिया है कि वह आने वाले समय में भारत के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया-ए की प्लेइंग इलेवन
सैम कोनस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिसिओली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन
भारत-ए की प्लेइंग इलेवन
एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बराड़, मानव सुथार