जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा। इसको लेकर बीते कुछ दिनों से कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन अभी तक सपा ने इसका ऐलान नहीं किया है।
दूसरी तरफ अखिलेश यादव के कन्नौज से लोकसभा चुनाव लडऩे की अटकले काफी समय से लग रही लेकिन अखिलेश यादव तैयार नहीं है।
दूसरी तरफ सपा के स्थानीय नेतओं की माने तो अखिलेश यादव को कन्नौज से चुनाव लडऩा चाहिए। स्थानीय नेताओं के दबाव में अखिलेश यादव भी अपना मन बदल सकते हैं और कन्नौज से चुनाव लडऩे का मन बना सकते हैं।

वहीं सोमवार को ही उन्होंने अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से पार्टी का टिकट दिया था लेकिन अभी उनका नामांकन टाल दिया गया है क्योंकि अखिलेश यादव के चुनाव लडऩे की अटकले तेज हो गई और 25 अप्रैल को अखिलेश यादव वहां से नामांकन कर सकते हैं और कहा जा रहा है कि आज वे इटावा और सैफई जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि वहां वे परिवार संग भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और तेज प्रताप यादव को भी समझाएंगे। अब देखना होगा क्या अखिलेश यादव सपा की तरफ से कन्नौज की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अखिलेश यादव से कन्नौज के लोकल सपा नेताओं ने मुलाकात की और कहा है हम सब आपको यहां से चुनाव लड़ता देखना चाहते हैं। इसके बाद अखिलेश यादव ने 24 घंटे का समय मांगा और इसपर गम्भीरता से विचार करने की बात कही है। बता दें कि मौजूदा वक्त मेंअभी कन्नौज से बीजेपी के सुब्रत पाठक सांसद है. वे बीजेपी के उम्मीदवार भी हैं। हाल के दिनों में अखिलेश यादव ने कई बार कन्नौज का दौरा किया था। इसके बाद लग रहा था कि उनकी दावेदारी मजबूत है लेकिन उन्होंने इस सीट से तेजप्रताप को टिकट दिया था लेकिन स्थानीय नेताओं के दबाव में अपना फैसला बदले तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
