जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव इस वक्त काफी सक्रिय है। हालांकि उनकी पार्टी में रार देखने को मिल रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुले तौर पर बगावत कर डाली है।
उन्होंने महासचिव का पद छोड़ दिया है और अखिलेश यादव से भी काफी नाराज है। उधर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और सपा अपने मामले को सुलझा लेने चाहते हैं। दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर अब तक बात नहीं बनी है। ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर अब अखिलेश यादव ने बड़ी मांग कर डाली है।
दरअसल अखिलेश यादव ने एक बार फिर साफ किया है कि वो रायबरेली में राहुल गांधी की यात्रा में मंच शेयर करने से पहले सीटों का बंटवारा तय हो जाना चाहिए, क्योंकि अगर सीटों का बंटवारा नहीं होता है और अगर अकेले चुनाव लडऩे पर मजबूर हो सकते हैं। इस वजह से वो मंय शेयर नहीं करने का फैसला भी ले सकते हैं।
इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा,”मुझे उम्मीद है कि वह कल यात्रा में शामिल होंगे। इससे पहले, अपना दल नेता पल्लवी पटेल भी यात्रा में शामिल हुईं हैं।”
वहीं कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुंचने पर कहा,”अमेठी राहुल गांधी का घर है। वह यहां से सांसद रह चुके हैं। वह अमेठी के बेटे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उत्तर प्रदेश और यूपी पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है।
लोकसभा चुनाव में अब 90 दिन का वक्त रह गया है और ऐसे में सपा चाहती है सीट शेयरिंग को लेकर अब बात पूरी हो जानी चाहिए नहीं तो चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कांग्रेस के कुनबे में घमासान मचा हुआ है जबकि सपा को जयंत चौधरी ने भी तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया है और एनडीए में चले गए है। इस वजह से अब यूपी में सिर्फ अखिलेश यादव पर ही सारा दारोमदार है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
