जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. देश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्तरों पर बहस का बाज़ार गर्म रहता है. शिक्षा का स्तर क्यों गिर रहा है इस पर चर्चाएं होती रहती हैं लेकिन शिक्षा के सूत्रधार खुद कितना शिक्षित हैं इस पर ध्यान देने की फुर्सत किसी के पास नहीं है. क्या आपको पता है कि झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो खुद कितना शिक्षित हैं. जगरनाथ महतो को झारखंड सरकार ने अपने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का ज़िम्मा दिया है लेकिन वह खुद सिर्फ हाईस्कूल तक ही पढ़े हैं. इन दिनों वह इंटर की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

जगरनाथ महतो ने खुद यह बात बताई कि मंत्री पद की ज़िम्मेदारी निभाने के साथ-साथ उन्हें अपने सिलेबस पर भी ध्यान देना पड़ता है. सरकारी काम से छुट्टी पाते ही वह अपनी किताबों के पन्ने पलटने लगते हैं. मंत्री जी को अक्सर कार में सफ़र के दौरान इंटर की किताबें पलटते हुए देखा गया है. उन्होंने अपनी पढ़ाई का एक वीडियो खुद ही शेयर कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
कुछ लोग पूछते हैं कि ,मैं इंटर की पढ़ाई कब करूंगा ? कैसे करूंगा ?
तो यह उनके ही लिए है। मैंने पुस्तकें खरीद ली हैं। जब – जहाँ अवसर मिलता है, पढ़ाई करता हूँ। महान लोगों ने ,सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे, कभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठ कर पढ़ाई की है। वे सभी प्रेरणास्रोत हैं मेरे। pic.twitter.com/hSRLSoHbKd— Bebi Devi (@bebidevi_mla) September 16, 2020
मंत्री जी ने ट्वीटर पर लिखा है कि कुछ लोग पूछते हैं कि मैं इंटर की पढ़ाई कब करूँगा? तो यह वीडियो उनके लिए है.मैंने पुस्तकें खरीद ली हैं. जब जहाँ अवसर मिलता है, पढ़ाई करता हूँ. महान लोगों ने सड़क के किनारे स्ट्रीट लाईट के नीचे, कभी रेलवे प्लेटफार्म पर बैठकर पढ़ाई की है. वे सभी प्रेरणास्रोत हैं मेरे.
यह भी पढ़ें : गाज़ियाबाद में यूपी का पहला डिटेंशन सेंटर बनकर तैयार
यह भी पढ़ें : …और कांग्रेस ने PM मोदी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बना दिया
यह भी पढ़ें : चुपके-चुपके इन वोटरों को लुभाने में लगीं हैं प्रियंका?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो को अपना शिक्षामंत्री बनाया तो विपक्ष ने सरकार को यह कहकर आड़े हाथों लिया कि हाईस्कूल पास मंत्री शिक्षा व्यवस्था क्या ठीक करेगा. इसी के बाद महतो ने आगे पढ़ाई का फैसला किया और इंटर में दाखिला ले लिया. मंत्री ने खुद कालेज जाकर ग्यारहवीं क्लास में एडमिशन लिया. कालेज प्रबंधन के साथ ही विद्यार्थी भी शिक्षामंत्री को छात्र के रूप में पाकर आश्चर्यचकित रह गए.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
