जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक चुनाव में जोरदार जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी इस वक्त काफी उत्साहित है। इतना ही नहीं कांग्रेस के आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जता रही है।
कांग्रेस को अब विश्वास है कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोक देगी। उधर विपक्ष को एकजुट करने के लिएबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसी के तहत सोमवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के घर पहुंच।

इस मौके पर राहुल गांधी के साथ-साथ राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाये क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। पिछले महीने भी मल्लिकार्जुन खडग़े से नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी और इस दौरान कहा था कि अगर विपक्ष एक हो गया तो बीजेपी को हराया जा सकता है। इससे पहले कल केजरीवाल से भी उन्होंने मुलाकात की है।
भारतीय राजनीति के लिए ये साल काफी अहम है क्योंकि कई राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस से लेकर बीजेपी के लिए राज्यों के चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है।
दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव भी होना है। इस वजह से कांग्रेस के लिए राज्यों का चुनाव काफी अहम होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस वजह से लग रहा है कि कांग्रेस फिर से वापसी कर सकती है।
भले ही हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हो लेकिन कर्नाटक में उसकी जीत ने एक बार फिर उसको चुनावी दंगल में फिर से लाकर खड़ा कर दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
