Wednesday - 10 January 2024 - 1:21 PM

जंतर-मंतर से हटाए गए रेसलर्स का अगला कदम क्या होगा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार 28 मई को नई संसद के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला किया था। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई और फिर सारे पहलवान आगे बढऩे लगे लेकिन उनको दिल्ली पुलिस ने बीच में रोक लिया।

इस दौरान पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इसके साथ ही पुलिस ने जंतर मंतर पर धारा 144 लागू करने के बाद कहा था कि अब वो पहलवानों को दोबारा वहां लौटने नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि पहलवानों का अगला कदम क्या होगा। अब पहलवानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि आगे वो क्या करने वाले हैं।

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने ट्वीट कर जंतर-मंतर पर अपना धरना जारी रखने की कसम खाई। उन्होंने ट्वीट किया, “हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है… हम अपना सत्याग्रह जंतर-मंतर से शुरू करेंगे। इस देश में तानाशाही नहीं होगी, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह होगा। ”

विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए। क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है ? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. एक नया इतिहास लिखा जा रहा है।

दरिया अब तेरी ख़ैर नहीं,
बूँदो ने बग़ावत कर ली है
नादां ना समझ रे बुज़दिल,
लहरों ने बग़ावत कर ली है,
हम परवाने हैं मौत समाँ,
मरने का किसको ख़ौफ़ यहाँ
रे तलवार तुझे झुकना होगा,
गर्दन ने बग़ावत कर ली है॥

बजरंग पूनिया ने कहा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक घर जाने का कोई मतलब ही नही है, मैं बाकी पहलवानों से मिलूंगा और हम सब मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने कहा, यह इस देश का दुर्भाग्य है कि एक एक यौन उत्पीड़न का आरोपी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल हुआ। दिल्ली पुलिस ने हमपर 7 घंटे में FIR दर्ज कर दी लेकिन इन्हें बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने में 7 दिन लग गए।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com