जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या घटकर 40 हजार से नीचे आ गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 18 मई को घरेलू मार्गों पर 641 उड़ानों में 39,370 यात्री रवाना हुए। इससे पहले अप्रैल में हर दिन औसतन 1.91 लाख के करीब यात्रियों ने सफर किया।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के अनुसार इस साल मार्च के मुकाबले अप्रैल में घरेलू मार्गों पर यात्रियों की संख्या 26.81 प्रतिशत घटकर 57.25 लाख रही गई। यह आंकड़ा अक्टूबर 2020 के बाद सबसे कम है।
ये भी पढ़े:ब्लैक फंगस की गुत्थी सुलझी नहीं कि आ गया व्हाइट फंगस
ये भी पढ़े: मायावती ने कोरोना में कमी को बताया राहत लेकिन मदद के लिए दी सलाह

इस साल मार्च में 78.22 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की थी। मई में इस संख्या में और तेजी से आ रही गिरावट के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों और उड़ानों के दैनिक आंकड़े जारी करना बंद कर दिया था। उसकी वेबसाइट पर अंतिम आंकड़े 14 मई के उपलब्ध थे जो 15 मई को जारी किए गए थे जब एक दिन में 825 उड़ानों में 54,181 यात्री सवार हुए थे।
आंकड़े छुपाने की बात जब मीडिया में आई तो मंत्रालय ने 18 मई के आंकड़े वेबसाइट पर अपडेट किए जिससे पता चलता है कि यात्रियों की संख्या तेजी से घट रही है। मात्र चार दिन में उड़ानों की संख्या 825 से घटकर 641 और यात्रियों की संख्या 54 हजार से घटकर 39 हजार रह गई है।
ये भी पढ़े:केजरीवाल के बयान से नाराज सिंगापुर ने उठाया बड़ा कदम
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					