जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर इन दिनों काफी बहस देखने को मिल रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। अब इस मामले पर पीएम मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस मूवी पर सवाल उठाने वाले लोगों पर पीएम मोदी ने निशाना साधाा है।
उन्होंने भाजपा की संसदीय दल की मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सालों से दबाया गया सत्य बाहर आ गया है तो कुछ लोग घबरा गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5-6 दिनों से हम देख रहे हैं कि वो लोग घबरा गए हैं और फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसके खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को फिल्म से आपत्ति है तो दूसरी बना लें। लेकिन उसे रोकना कैसी समझदारी है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमते हैं, वे लोग पिछले 5 से 6 दिनों में पूरी तरह से घबरा गए हैं। इस फिल्म की तथ्यों के आधार पर विवेचना करने की बजाय उसे बदनाम करने में जुटे हैं।
इस फिल्म के खिलाफ पूरा ईकोसिस्टम ही खड़ा हो गया है। मेरा विषय फिल्म नहीं है, लेकिन जो सत्य है, उसे सामने लाना देश के हित में है। यदि किसी को इस फिल्म से आपत्ति है तो दूसरी बना लो।
Well said Resp. #PMModi We are proud of you sir. https://t.co/6BoQK2h6E4
— Sunita Thakar (@SunitaThakar) March 15, 2022
उन्हें इस बात से आपत्ति है कि जिस सत्य को इतने सालों से दबाकर रखा है, उसे कैसे बाहर लाया जा रहा है। ऐसे समय में सत्य के लिए खड़े होने वाले लोगों के सामने जिम्मेदारी है कि वे इस ईको सिस्टम का मुकाबला करें।’
बता दें, ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों को पसंद आ रही है और इस फिल्म की अच्छी कमाई भी हो रही है। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की कहानी को लोग दमदार बता रहे हैं।
फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने को लेकर दिखाया गया है। दर्शकों की डिमांड के बाद फिल्म को देशभर में 2000 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
