Sunday - 7 January 2024 - 9:22 AM

सुप्रीम कोर्ट ने सूचना आयुक्तों के खाली पदों के लिए क्या कहा

न्यूज डेस्क

फरवरी माह में सुप्रीम कोर्ट ने सूचना आयुक्तों के खाली पदों को लेकर कहा था कि केंद्रीय सूचना आयोग में चार खाली पद हैं और इन्हें भरा जाना चाहिए। इस दिशा में सरकार ने क्या काम किया है इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर केन्द्र और राज्यों से कहा कि वे स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर बताएं कि उन्होंने सूचना आयुक्तों के खाली पदों को भरने को लेकर क्या-क्या किया है।

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने यह भी बताने को कहा है कि वे इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 15 फरवरी को दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा, ‘सरकारें नियुक्ति को लेकर निर्देशों का पालन नहीं कर रही हैं। अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया, शार्टलिस्ट किए गए लोग और सभी आवेदनकर्ताओं के नाम वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाने चाहिए।’

प्रशांत भूषण ने आगे कहा, ’15 फरवरी को कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि केंद्रीय सूचना आयोग में चार खाली पद हैं और इन्हें भरा जाना चाहिए।’

इस पर जस्टिस एसए बोबडे ने पूछा, ‘अब कितने खाली पद हैं।’ भूषण ने जवाब दिया, ‘केंद्र में चार पद खाली हैं। राज्यों में भी कई पद खाली हैं। कोर्ट ने कहा था कि राज्यों में नियुक्तियां पूरी तरह से अपर्याप्त हैं।’

इसके बाद जस्टिस बोबडे ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) पिंकी आनंद से कहा कि इस संबंध में आप जरूरी प्रक्रियाओं का पालन कीजिए और हम नोटिस नहीं जारी करेंगे।

इस परएडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘हम जवाब देंगे लेकिन सर्च कमेटी का गठन हो गया है। सर्च कमेटी की बैठक होने वाली है।’  इस मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते के बाद होगी।

गौरतलब है कि 15 फरवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में केंद्र एवं राज्य के सूचना आयोगों में खाली पदों और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में पारदर्शिता बरतने के लिए दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए निर्देश दिया था कि छह महीने के भीतर सभी खाली पदों पर भर्तियां की जानी चाहिए।

इस मौके पर जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अब्दुल नजीर और जस्टिस सुभाष रेड्डी की पीठ ने कहा था कि केंद्रीय सूचना आयोग एवं राज्य सूचना आयोग में पद खाली होने से दो महीने पहले ही भर्ती प्रक्रिया शुरु की जानी चाहिए।

मौजूदा खाली पदों के संदर्भ में कोर्ट ने कहा कि अगर भर्ती प्रक्रिया शुरु हो चुकी है तो दो या तीन महीने में भर्तियां पूरी की जानी चाहिए और यदि प्रकिया शुरु नहीं हुई है तो छह महीने के भीतर देश के सभी सूचना आयोगों में भर्तियां पूरी की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : पुलिस मांगे सुरक्षा-वकील मांगे न्‍याय

यह भी पढ़ें :  दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरीं किरण बेदी ने क्या कहा

यह भी पढ़ें :  फेसबुक पर मोदी की गलत तस्वीर पोस्ट करने पर कोर्ट ने क्या सजा दी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com