जुबिली न्यूज डेस्क
बीते दो-तीन दिन से बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू प्रमुख नीतीश कुमार सुर्खियों में है। बुधवार को नीतीश ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में एक बार भी न जाने का जिक्र करके कई नई अटकलों को जन्म दे दिया।

नीतीश कुमार को लेकर कयास लगाए जाने लगे कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजकर अपना सीएम बनायेगी। इतना ही नहीं यह भी कयास लगाया गया कि बीजेपी नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बना सकती है।
हालांकि इन सभी अटकलों को बिहार सरकार में मंत्री व जदयू नेता संजय कुमार झा ने सिरे से खारिज कर दिया। वहीं इन सब अटकलों के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
तेजस्वी ने बढ़ती महंगाई और अपराध को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला और साथ ही नीतीश कुमार की उम्र को लेकर कहा कि वे केवल अपनी उम्र काट रहे हैं। वहीं उन्हें समर्थन देने वाली मजबूर भाजपा केवल उनकी पालकी ढो रही है।
तेजस्वी ने बिहार सरकार से पूछा है कि नौकरियां कहां हैं?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार के कारण हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है। मुख्यमंत्री जी बस अपनी उम्र काट रहे है तथा कमजोर मजबूर भाजपा उनकी पालकी ढो रही है। बेगैरत लोगों को बताना चाहिए कि बिहारी युवाओं की 19 लाख नौकरियां कहां है?’
इतना हीं तेजस्वी ने बिहार में बढ़़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू की एनडीए सरकार को बताना चाहिए कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान उन लोगों ने 19 लाख लोगों को नौकरी देने का जो वादा किया था उसका आखिर क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार ने उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : बिल्डर क्यों हो रहे दिवालिया? पता लगाएगी सरकार

राजद नेता ने प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि हर जगह अपराध हो रहे हैं। हर 4 घंटे में रेप और हर 5 घंटे में किसी की हत्या की जा रही है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के शराब पीने वालों को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने पूछा था कि क्या शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हैं?
यह भी पढ़ें : आज भी बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए 12 दिनों में कितनी बढ़ी कीमत
यह भी पढ़ें : सावधान, कोरोना फिर बढ़ा सकता हैं टेंशन
यह भी पढ़ें : आर्यन खान ड्रग्स मामले में नया मोड़, मुख्य गवाह की…
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी है। शराब पीने वाला हिंदुस्तानी नहीं- श्री नीतीश कुमार। नीतीश जी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए। बिहार में खून की नदियां बहाने वाले दुर्दांत अपराधी एवं भ्रष्टाचारी महाअयोग्य और महापापी नहीं है लेकिन शराबी हैं।’
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					