जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के चुनावी नतीजों ने भले ही कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। लेकिन अपने बिहारी बाबू को अपने बेटे की हार पर गर्व है। जी हां यहां शत्रुघ्न सिन्हा की बात हो रही है जिनके सुपुत्र लव सिन्हा भी बांकीपुर सीट से हार गए हैं। लव सिन्हा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए जीतने वाले उम्मीदवार को शुभकामनाएं दी है और क्षेत्र की जनता की सेवा की नसीहत भी।

उधर शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया है कि उन्हें अपने सुपुत्र पर फख्र है। उन्होंने कहा है कि आपने जिस सच्चाई, निष्ठा और धीरज को दिखाया है वह बहुत लोगों के सीखने लायक है। यह मुझसे भी बेहतर है। यह अंत नहीं है और यहां आपके लिए बहुत कुछ है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। शत्रु ने लव सिन्हा को चुनाव में मदद करने वालों का भी शुक्रिया अदा किया है।

उधर, लव सिन्हा ने इंस्टा पर अपने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “चुनाव का परिणाम आ गया है, बिहार की जनता ने घोषणा कर दी हैं।आने से पहले ही मुझे पता था की बांकीपुर के लिए भाजपा कुछ भी कर गुज़रने को तैयार थी, पर तब भी मैंने यह कदम लिया, क्यूँकि मैं अपने बिहार परिवार की सेवा करना चाहता हूँ। जीवन में कुछ करना हैं तो निडर होकर आगे बढ़िए। असली विजेता तो वो होता हैं, जो ईमानदारी और सच्चे दिल से चुनाव लड़ता हैं। जो जीते हैं मैं उनको बधाई देता हूँ। हमारे युवाओं और बिहार निवासियों के लिए कस के मेहनत कीजिएगा, उनके विश्वास को बरकरार रखिए।”

लव सिन्हा ने कांग्रेस नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, “मैं सोनिया जी,राहुल जी,आदरणीय लालू जी, हमारे अपने तेजस्वी, तेज प्रताप, सुरजेवाला जी,नासिर साब, राउ नरेंद्र सिंह जी, राजेश यादव जी, महागठबँधन के सभी नेताओ और कार्यकर्ताओं का मैं आभार प्रकट करता हूँ।आप सभी की मेहनत और समर्थन को मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा। अभी तो हम सिर्फ़ शुरू हुए हैं। आगे आगे देखिए होता हैं क्या। जय बिहार जय हिंद।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
