जुबिली स्पेशल डेस्क
अल्बर्टा (कनाडा)। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच G7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुआ एक निजी सा पल अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में मेलोनी को मैक्रों के साथ कुछ कहते और फिर उनकी बातों पर आंखें घुमाते हुए देखा गया।
कनाडा के अल्बर्टा में शुरू हुए 51वें G7 सम्मेलन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेता व्यापार, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग जैसे अहम मसलों पर विचार के लिए जुटे हैं।
इसी दौरान राउंडटेबल सेशन में मैक्रों और मेलोनी पास-पास बैठे थे — जो कि काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला दृश्य था, क्योंकि बीते साल इटली में हुए सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच संबंध तनावपूर्ण दिखे थे।
इस बैठक के दौरान जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोल रहे थे, उसी वक्त मैक्रों ने मेलोनी की ओर झुककर कुछ कहा।
जवाब में मेलोनी ने हल्की मुस्कान के साथ ‘थम्स अप’ दिया। कुछ पल बाद जब मैक्रों ने दोबारा कुछ कहा, तो इस बार मेलोनी ने मुंह ढकते हुए उनकी बात सुनी और फिर अपनी आंखें घुमाईं — यही क्षण कैमरे में कैद हो गया।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मैक्रों ने क्या कहा, लेकिन इस छोटी सी प्रतिक्रिया ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया। ट्विटर (अब X) पर एक यूज़र ने लिखा, “G7 की शानदार शुरुआत! मेलोनी ने दिखा दिया कि वो ग्लोबल पॉलिटिक्स के ड्रामे को कितना हल्के में लेती हैं।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “ये वही पल है जब मैक्रों ने मेलोनी को बताया कि कमरे में जोकर घुस आया है… मेलोनी का चेहरा सब कुछ कह रहा है।”
https://twitter.com/mrsunshinebaby/status/1934726070387003703
अब तक न तो मेलोनी और न ही मैक्रों ने इस वायरल वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया दी है। इस बीच, शिखर सम्मेलन से जुड़ी एक और बड़ी खबर यह रही कि डोनाल्ड ट्रंप ने सम्मेलन से एक दिन पहले ही अचानक वापसी कर ली। उन्होंने कहा कि उन्हें अमेरिका लौटना जरूरी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह कदम इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच संभावित युद्धविराम से जुड़ा है, लेकिन ट्रंप ने इस दावे को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर सफाई दी।
ये भी पढ़ें-श्रीनगरः फारूक अब्दुल्ला वंदे भारत से कटरा के लिए हुए रवाना
ये भी पढ़ें-22 हजार करोड़ से गांवों का कायाकल्प करेगी UP सरकार
ट्रंप की विदाई के बाद बाकी नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर मध्य पूर्व में तनाव कम करने और गाजा में संघर्षविराम की अपील की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
