जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. खुद को आधात्मिक गुरू होने का दावा करने वाले पुलकित महाराज ने अपनी नफरत भरी भाषा के ज़रिये समाज में ज़हर घोलने का काम किया है. पुलकित मिश्रा उर्फ़ पुलकित महाराज के खिलाफ साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. यह वही कथित संत है जिसे साल 2018 में प्रधानमंत्री के नाम पर वीआईपी ट्रीटमेंट लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
इस कथित संत ने भगवा पहनने वालों का आह्वान किया है कि वह बन्दूक उठा लें और आतंकवादी बन जाएँ. पुलकित मिश्रा के वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर सुनाई देता है कि जो भगवा पहनते हैं उनसे मैं कहता हूं कि अब ज़रूरत है आतंकवादी बनने की. इनकी भाषा, इन्हीं की जबान से दो. गोलियों से दो, बन्दूक से दो. आतंकवादी बन जाइए.

असल हंगामा तब शुरू हुआ जब समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत ट्वीटर पर इस वीडियो को शेयर किया और जनता का आह्वान किया कि वह देश के भगवाधारी फर्जी बाबाओं, मठाधीशों से सावधान रहे, ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण कर सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं, आप खुद सुनिए. बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए यह सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद साहिबाबाद थाने के सब इसंपेक्टर रवि बालियान ने पुलकित मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलकित मिश्रा खुद को आध्यात्मिक गुरू कहता है मगर क्राइम ब्रांच इसे फ्राड के इलजाम में जेल भेज चुकी है.
यह भी पढ़ें : दोबारा रिमांड पर लेकर गोरखनाथ मन्दिर के हमलावर से यह पूछना चाहती है ATS
यह भी पढ़ें : गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी अब्बासी के खिलाफ दो केस दर्ज
यह भी पढ़ें : केमिकल इंजीनियर है गोरखनाथ मन्दिर का हमलावर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					