जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में अभी भले ही एक साल का वक्त हो लेकिन सियासी दल अभी से इसकी तैयारी में जुट गए है। जहां एक ओर कांग्रेस अपने तरीके से तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर अन्य दल भी बीजेपी को हराने का हौसला दिखा रहे हैं। बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंके।
नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि उनकी कोशिश है कि पूरे विपक्ष को एक किया जाये। इसको लेकर वो अगल-अलग वक्त पर कई नेताओं से मिलकर विपक्ष को मजबूत करने की कोशिशों में लगे हुए तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव भी इस वक्त विपक्ष एकता पर अपना पूरा फोकस कर रहे हैं।
इसी के तहत तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकले तेज होती हुई नजर आ रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके बीच राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर ‘‘विस्तृत चर्चा’’ हुई।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।
तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।
राजद नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव के साथ बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, आज मेरे आवास पर तेजस्वी यादव का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही उपयोगी बैठक रही। अब देखना होगा कि दोनों की मुलाकात से क्या सियासी समीकरण बनता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
