जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान में इस साल विधान सभा चुनाव होने हैं। हालांकि वहां पर कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस इस बार नया इतिहास बनाने का दावा कर रही है।
दरअसल राजस्थान विधान सभा में हर पांच साल बाद सरकार बदलती है लेकिन गहलोत को भरोसा इस बार ऐसा नहीं होगा और जनता उनको दोबारा सत्ता में लायेगी।
इस वजह से गहलोत ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजना को जनता के बीच शेयर कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी राजस्थान चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है।
वहीं अभी तक बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। इसको लेकर भी सवाल है। वसुंधरा राजे को लेकर कई तरह के सवाल है। माना जा रहा था कि वो बीजेपी हाईकमान से नाराज चल रही है लेकिन वसुंधरा राजे की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात हुई है।

इतना ही नहीं बीजेपी महासचिव बीएल संतोष से भी राजे मिली हैं। इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि राजस्थान में सबकुछ ठीक हो गया है।
कहा तो ये जा रहा है कि राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे सिंधिया कोई बड़ी भूमिका में नजर आ सकती है। वहीं इसके साथ ही पार्टी उन्हें कथित तौर पर संतुष्ट करने के लिए कोई अहम रोल दे सकती है। देखना होगा क्या उनको सीट बंटवारे में कोई भूमिका दी जाती है या फिर कोई और जिम्मेदारी सौंपी जाती है। बीजेपी ने वहां के लोकल नेताओं से भी चर्चा की और उनका फीडबैक भी लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
