जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। इसके आलावा कोई भी खबर वायरल हो जाती है। आज हम आपको 100, 200, 500 को लेकर अहम जानकारी देने जा रहे है। दरअसल 100, 200, 500 को लेकर हर दिन कई तरह की खबर वायरल हो जाती है। कोई भी फटा हुआ 100, 200, 500 नोट तभी एक्सेप्ट किया जाएगा या नहीं इसको लेकर हम आपको जानकारी देने जा रहे है।
आरबीआई के मुताबिक, कोई भी फटा हुआ 100, 200, 500 नोट तभी एक्सेप्ट किया जाएगा, जब उसका एक हिस्सा गायब होगा, या जिसके दो से ज्यादा टुक?े होंगे और आपस में चिपकाए गए होंगे, बशर्ते कि उसका कोई इशेंसियल हिस्सा गायब न हो।

करेंसी नोट के कुछ खास हिस्से, जैसे कि-जारी करने वाली अथॉरिटी का नाम, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, सिग्नेचर, अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी की तस्वीर, वॉटर मार्क जैसी चीजें भी अगर मिसिंग होंगी, तो आपका नोट एक्सचेंज नहीं होगा। गंदे नोट ऐसे होते हैं जो बार-बार बाजार में आते-जाते रहते हैं उस वजह से उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है उसे भी बदला जा सकता है।वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोगों से अपेक्षा करता है कि वे मुद्रा नोटों पर कुछ भी न लिखें क्योंकि इससे नोट खराब लगेंगे और साथ ही इससे नोटों की लाइफ कम होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
