जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब खत्म हो गई है लेकिन मोदी सरकार को लेकर उनके तेवर अभी भी सख्त नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर हमलावर रहे तो ससंद में भी उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 45 मिनट तक भाषण दिया था। मंगलवार को राहुल गांधी ने अडाणी को लेकर सवाल पूछे थे।
उन्होंने अडाणी ग्रुप को लेकर कुछ दावे किए थे। इसके बाद अडाणी और प्रधानमंत्री मोदी के रिश्ते को लेकर सात सवाल किए थे। ऐसे में लग रहा था कि पीएम मोदी राहुल गांधी के सवालों का जवाब बुधवार को देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

दरअसल बुधवार को सबकी नजर पीएम मोदी पर थी कि वो अडाणी ग्रुप को लेकर कुछ बयान देंगे लेकिन पीएम मोदी ने जब बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया तो उसमें उन्होंने राहुल गांधी के अडाणी पर पूछे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने 85 मिनट के भाषण में अडाणी का जिक्र तक नहीं था। हालांकि पीएम मोदी ने सीधे तौर पर राहुल गांधी पर हमला जरूर बोला।
दूसरी तरफ राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर पीएम मोदी तंज कसा है। पीएम मोदी के भाषण में अडाणी का जिक्र नहीं होने पर राहुल गांधी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने दोस्त को बचा रहे।
Modi didn't give any answer of my questions.
– Rahul Gandhi Ji pic.twitter.com/LwCb0BYnMl
— Venisha G Kiba (@KibaVenisha) February 8, 2023
राहुल गांधी जब संसद भवन से निकल रहे थे तब उनको पत्रकारों ने घेर लिया और सवाल पूछा कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब से संतुष्ट हैं और क्या उन्होंने जो सवाल किए थे, उसके जवाब उन्हें मिल गए? इसके बाद राहुल गांधी इस पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए पत्रकारों के सवाल जवाब देते हुए कहा कि मैं संतुष्ट नहीं हूं और पीएम के बयान से सच्चाई का पता चलता है।
राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने आरोप लगाया, ”उनकी स्पीच से सच्चाई का पता चलता है। अगर (अदानी) मित्र नहीं हैं, तो (पीएम) कहते कि ठीक है, इन्क्वायरी करवा देता हूं, लेकिन इन्क्वायरी की बात नहीं हुई। राहुल गांधी ने दावा किया है कि यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है।
हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर का मामला है। इसलिए प्रधानमंत्री को कह देना चाहिए कि ठीक है इन्क्वायरी करवाएंगे। यह बहुत बड़ा घपला है, लेकिन नहीं बोला, तो वे उन्हें ज़रूर बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
मैं इसे समझता हूं। गांधी ने कहा, ”डिफ़ेंस इंडस्ट्रीज़ है, वहां कई शेल कंपनी हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है, उसके बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा कि इससे क्लियर है कि प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
