जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में हाल ही में हुए बड़े सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला है। शिवसेना के बाद एनसीपी भी टूट गई और अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार का साथ छोड़ दिया है।
इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी हाल में एक इंटरव्यू दिया है जिसके बाद एक बार फिर सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल उद्धव ठाकरे ने इस इंटरव्यू में पीएम मोदी-अमित शाह, बीजेपी से लेकर हिंदूत्व, धारा-370, मणिपुर हिंसा सहित कई अन्य मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज मेरे खिलाफ पूरी भाजपा है। सच बताऊं को अब हमारे पास बचा ही क्या है?
पक्ष में कोई नहीं, शिवसेना उन्होंने चुरा ही ली, चिह्न भी चुरा लिया। अब मेरे पिता को चुराने का प्रयास हो रहा है। फिर भी उन्हें उद्धव ठाकरे से डर लगता है।
इतना ही नहीं उन्होंने साफ कह दिया कि वो अकेले नहीं बल्कि उनके साथ बालासाहेब का विचार है। इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि एक समय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ने उन दोनों को बचाया था।
शायद उनके एहसान का बदला वे इस तरह चुका रहे हैं और मुझे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। शायद उनको ऐसा करने में आनंद मिल रहा होगा। वे चाहें तो मुझे खत्म कर दें। हम भी देखते हैं। मेरे पिता का आशीर्वाद, जनता का संपूर्ण साथ, सहयोग और ताकत मेरे पीछे है।
बता दें कि वहां की सियासत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कौन किसके साथ चला जाये ये किसी को पता नहीं है। शिवसेना पहले ही टूट चुकी है जबकि एनसीपी भी टूट गई है। इस वजह से वहां की सियासत में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शिंदे भी पहले अब ज्यादा कमजोर नजर आ रहे हैं
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
