जुबिली न्यूज डेस्क
प्रतापगढ़ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाह समारोह के दौरान बात उस समय बिगड़ गई जब जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन से एक अजीब मांग कर डाली। इससे आक्रोशित लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया। दूल्हे रामसिंह को बांधने के दौरान कुछ लोग कहते रहे कि ऐसा बांधों कि फिर शादी करने की न सोचे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नगर पंचायत मानधाता की चेयरमैन के पुत्र बादल पटेल भी नजर आ रहे हैं। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां दोनों पक्षों के बीच सगाई में दिए गए रुपये व खर्च के लेनदेन के बारे में बातचीत जारी रही।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
