जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बेहद करीब है। ऐसे में जुबानी जंग काफी तेज हो गई है। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।
इतना ही नहीं जनता के बीच बड़े-बड़े वादे किये जा रहे हैं। इसके अलावा विशेष समुदाय को अपने पक्ष करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है।
पीएम मोदी लगातार एक्टिव है और जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं लेकिन इस दौरान वो विपक्ष को खूब टारगेट कर रहे हैं। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर करार दिया है।

उन्होंने कहा कि पीएम का भाषण देखकर ऐसा लग रहा था कि भारत का वजीर-ए-आजम नहीं बल्कि हिटलर बोल रहा है। बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान हैदराबाद के सांसद ने कहा कि वह राजस्थान में मोदी के भाषण की पोस्टमार्टम जांच कराना चाहेंगे। अब ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि मोदी अगर हिटलर होते तो ओवैसी की इतनी जुबान खुलती। ओवैसी भारत माता को गली देते हैं।
बता दे कि चुनावी रैली में “धन के पुनर्वितरण” वाली टिप्पणी के बाद असदुद्दीन ओवैसी और मल्लिकार्जुन खडग़े सहित कई विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिया और कई बच्चों वाले लोग कहा। 2002 से आज तक, मोदी की एकमात्र गारंटी मुसलमानों को गाली देना और वोट प्राप्त करना रही है। अगर कोई देश की संपत्ति के बारे में बात कर रहा है, तो उसे पता होना चाहिए कि मोदी के शासन में भारत की संपत्ति पर पहला अधिकार उनके अमीर दोस्तों का हो गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
