जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।

आज हम आपके सामने एक और ताजा वीडियो लेकर आये हैं। ये वीडियो खेल के मैदान का है जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो है टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का है जिसमें वो विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दे रहे हैं।
वीडियो इस लिए भी वायरल हो रहा है क्योकि गंभीर और विराट के बीच हमेशा झगड़े की खबरे आती रहती है। पिछले आईपीएल में लखनऊ में खूब देखने को मिला लेकिन अब विराट कोहली को लेकर गम्भीर ने जो बयान दिया है, उसे देखकर हर कोई हैरान है और समझ नहीं रहा है कि गम्भीर अचानक से इतने बदल क्यों गए।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में गंभीर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं . वीडियो में देखा जा सकता है एंकर गंभीर से पूछते हैं, “विराट ने वनडे में अपनी जो 50वीं सेंचुरी लगाई थी, वो किस बॉलर के खिलाफ पूरी की थी?” सवाल का जवाब देते हुए गंभीर कहते हैं, “लॉकी फर्ग्यूसन.” गंभीर आगे कहते हैं, “ये आप बार-बार दिखाना कि मुझे सब याद रहता है. लड़ाई मेरी सिर्फ मैदान पर है।”
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					