Thursday - 11 January 2024 - 6:05 PM

पीएम मोदी की केसरिया टोपी पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सपा की की लाल टोपी को खतरे की निशानी बताए जाने को लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

शुक्रवार को काशी में रोड शो के दौरान मोदी ने केसरिया रंग की टोपी पहनी तो सपा प्रमुख इस पर तंज कसने से नहीं चूके।

शनिवार को आजमगढ़ में रैली करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ”जो लोग लाल टोपी की बुराई करते थे, हमारे सफेद टोपी वालों के साथ अन्याय किया। जो लाल टोपी की बुराई करते थे और सफेद टोपियों के साथ अन्याय किया, बताओ उन्होंने टोपी पहन ली कि नहीं?

यह भी पढ़ें :  अयोध्या : डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलने के मामले में हुई ये कार्रवाई

यह भी पढ़ें :  जर्मनी के बाद अब चीन अपने रक्षा बजट में करेगा बढ़ोतरी 

यह भी पढ़ें :  रूस में सैमसंग ने अपने फोन और चिप की बिक्री रोकी 

यह भी पढ़ें : सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन समेत 2 डब्बे जलकर हुए खाक

उन्होंने कहा, टोपी लाल, सफेद नहीं पहनी, किसी और रंग की पहनी है। ये लोग रंग बदलने वाले हैं। ये लोग कोई रंग बदल लें, लेकिन यूपी की जनता इन्हें सबक सिखाने वाली है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों से आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन डबल इंजन की सरकार ने ऐसा नहीं किया। लोग महंगाई से परेशान हैं।

उन्होंने कहा, पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया। जब खाद की जरूरत थी, खाद नहीं मिली। इस बार किसान भी उसी तरीके से इनके खिलाफ वोट करेंगे। जैसे डीएपी नहीं मिली, भाजपा को वोट भी नहीं मिलने जा रहा है। आज हर घर में एक बेरोजगार बैठा है। नौजवान 5 साल से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।

करहल से विस चुनाव लड़ रहे आजगढ़ के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ”आज मुझे बहुत सभाएं करनी है। आखिरी दिन यहां इसलिए आया क्योंकि आखिरी दिन में ही अपने लोगों से निवेदन करने आया हूं।

यह भी पढ़ें : रोज़ ड्रग्स लेने का दावा करने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : रूस ने इसलिए दो शहरों में संघर्ष विराम की घोषणा की 

यह भी पढ़ें : IND vs SL 1st Test : जमकर बरसे ‘सर’ रवींद्र जडेजा, भारत ने 574 पर घोषित की पहली पारी

उन्होंने कहा, यह वह आजगढ़ जिला है जिसने हमेशा समाजवादियों का सम्मान बढ़ाया है। जितना लगाव हम लोगों को, पार्टी के लोगों को आजमगढ़ की जनता से है, शायद और किसी जिले की जनता से नहीं है। हमने खुद अपना गढ़ माना आजमगढ़। किसी ने हमसे सड़क नहीं मांगी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com