टांटन। दुनिया के नंबर एक आलराउंडर शाकिब अल हसन (नाबाद 124) के शानदार शतक और उनकी लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की शानदार अविजित साझेदारी के बल पर बांग्लादेश ने एक बार फिर सबकों चौंकाते हुए वेस्टइंडीज को आईसीसी विश्व कप में सोमवार को सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 321 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश ने 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 322 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया।

बांग्लादेश की जीत के ये रहे कारण
1 बांग्लादेश ने शुरू में गेल को काबू कर लिया सैफुद्दीन ने अपनी गेंद पर गेल को विकेट के पीछे कैच आउट कर दिया। गेल खाता भी नहीं खोल पाये। इसके बाद होप, लुइस ने पारी को संभाला लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने गेंदबाजी में चेंज किया और शाकिब को गेंद थमायी जिसका फायदा मिला और एविन लुईस (70)शाकिब की गेंद पर लांग ऑफ शब्बीर के द्वारा कैच आउट किया। इसके बाद बांग्लादेश ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। इसके बाद पूरन (25) रन के योग पर शाकिब ने चलता कर दिया। इसके बाद लगातार विकेट गिरे लेकिन 350 तक नहीं पहुंच सकी। विंडीज ने विकेटकीपर शाई होप (96), ओपनर एविन लुईस (70) और शिमरॉन हेत्मायेर (50) के शानदार पारियों से 50 ओवर में आठ विकेट पर 321 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
बांग्लादेश के लिए शाकिब रहे स्टार
जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शुरुआत से वेस्टइंडीज पर दबाव बनाये रखा है। बंगलादेशी टाइगरों ने विंडीज को चौंका दिया। बांग्लादेश ने 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 322 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शाकिब ने पहले तमीम के साथ पारी को संभाला उसके बाद शाकिब ने मात्र 99 गेंदों पर नाबाद 124 पारी खेलकर बांग्लादेश को जीत की राह दिखा दी। इसे बाद लिटन दास ने भी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 69 गेंदों पर नाबाद 94 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाकर बांग्लादेश की जीत पक्की कर दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
