लखनऊ: आखिरकार यूपी की राजधानी लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। तेज हवाओं के साथ दोपहर में जमकर झमाझम बारिश हुई। लेकिन थोड़ी देर में ही धूप निकल आने के बाद उमस और गर्मी ने फिर से घेर लिया है। लखनऊ ही नहीं यूपी वालों को अभी भी मानसून की झमाझम लगातार बारिश का इंतजार है। राजधानी लखनऊ में आज दिनभर का तापमान 36 से 29 के बीच बना रहेगा लेकिन आद्रर्ता की वजह से राहत अभी भी दूर है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज रात 10 बजे एक बार फिर बारिश हो सकती है लेकिन अच्छी बारिश के लिए लखनऊ वालों को अभी भी बुधवार तक इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के मौजूदा पूर्वानुमान कहते हैं कि उस दिन तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हो सकती है और अगले छह दिन तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
