Thursday - 18 December 2025 - 7:02 PM

लखनऊ में मैच रद्द होने पर थरूर की मांग पर राजीव शुक्ला ने दिया ऐसा जवाब कि…देखें दोनों की बातचीत का मजेदार वीडियो

  • कोहरे की भेंट चढ़ा लखनऊ टी-20
  • शशि थरूर ने नॉर्थ इंडिया में सर्दियों में मैच कराने पर जताई आपत्ति

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 मुकाबला कोहरे और स्मॉग की वजह से बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया।

17 दिसंबर को एकाना स्टेडियम में बेहिसाब धुंध और बेहद खराब दृश्यता के चलते खेल शुरू नहीं हो सका। इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी देने पर सवाल खड़े किए हैं।

संसद परिसर में थरूर-राजीव शुक्ला के बीच बातचीत

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में शशि थरूर ने बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से मैच के वेन्यू को लेकर बातचीत की।

इस दौरान थरूर ने सुझाव दिया कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच उत्तर भारत में मैचों का आयोजन करने से बचा जाना चाहिए और ऐसे मुकाबले दक्षिण भारत, खासकर केरल में कराए जाने चाहिए।

राजीव शुक्ला ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि शेड्यूलिंग में इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है, लेकिन सभी मैच केरल में शिफ्ट नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा कि यह रोटेशन पॉलिसी का मामला है और केरल को पहले से ही नियमित तौर पर मैच मिलते रहते हैं।

इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शशि थरूर हंसते हुए कहते नजर आते हैं कि केरल में मैच कराना सभी के लिए बेहतर होगा।

 

मैच रद्द होने पर थरूर ने एक्स पर भी उठाए सवाल

मैच रद्द होने से पहले ही शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लखनऊ की खराब वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई थी। उन्होंने लिखा कि फैंस बेवजह मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा और 411 तक पहुंचा AQI खेल के लिए अनुकूल नहीं है।

उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि तिरुवनंतपुरम में AQI करीब 68 है और ऐसे हालात में वहां मैच कराया जा सकता था।

लखनऊ में टी-20 मुकाबले के रद्द होने के बाद अब टिकट रिफंड को लेकर भी फैंस के बीच सवाल उठ रहे हैं, जिस पर बीसीसीआई की ओर से दिशा-निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com