Tuesday - 23 December 2025 - 9:24 PM

‘हम भारत के दो भगोड़े…’ लंदन से वायरल ललित मोदी–माल्या का वीडियो

 ललित मोदी ने किया शेयर भारत में सियासी बवाल

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में ललित मोदी और विजय माल्या पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो क्लिप में दोनों मजाकिया अंदाज में बातचीत करते दिखाई देते हैं और खुद को भारत के “सबसे बड़े भगोड़े” बताते हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और यूजर्स दोनों भगोड़ों पर सवाल उठा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)

‘चलो भारत में एक बार फिर इंटरनेट तोड़ देते हैं’-ललित मोदी का कैप्शन

ललित मोदी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा,“चलो भारत में एक बार फिर इंटरनेट तोड़ देते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त विजय माल्या। लव यू।”

इस कैप्शन के बाद विवाद और गहरा गया और वीडियो को लेकर देशभर में नाराजगी देखने को मिल रही है।

वायरल वीडियो पर शिवसेना (यूबीटी) का सरकार पर हमला

वायरल वीडियो को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि वीडियो में ललित मोदी और विजय माल्या हंसते हुए हाथ में शराब का जाम थामे नजर आ रहे हैं और खुलेआम भारत के लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं।

आनंद दुबे ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि दोनों खुद यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वे भारत के भगोड़े हैं और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया।

‘सरकार और एजेंसियां क्या कर रही हैं?’आनंद दुबे

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारत का संविधान और लोकतंत्र मजबूत है और देश ऐसे भगोड़ों से डरने वाला नहीं है। लेकिन चिंता की बात यह है कि यह वीडियो सरकार और एजेंसियों के सामने होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही।

उन्होंने पूछा कि इन भगोड़ों की मदद कौन कर रहा है। करोड़ों रुपये लेकर देश से फरार लोग विदेश में पार्टियां कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन भारत उन्हें पकड़ नहीं पा रहा। उन्होंने इंटरपोल, रॉ और एनआईए जैसी एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए।

‘100 रुपये न देने पर नोटिस, करोड़ों लेकर भागे खुलेआम’

आनंद दुबे ने कहा कि अगर कोई आम नागरिक बैंक का 100 रुपये भी नहीं चुका पाता तो उसे नोटिस भेज दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर, करोड़ों रुपये लेकर देश से फरार लोग विदेशों में खुलेआम जश्न मना रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com