जुबिली स्पेशल डेस्क
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और मैदान छोड़कर चले गए।
ये घटना भारतीय पारी के 68वें ओवर में घटी, जब पंत इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की एक खतरनाक यॉर्कर पर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने रिवर्स-स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे उनके पैर पर लगी। ज़ोरदार प्रहार से वह दर्द में तड़पते नज़र आए। मौके पर तुरंत फिजियो पहुंचे और जांच के बाद यह साफ हो गया कि चोट गंभीर हो सकती है — पंत के पैर से खून निकल रहा था।

पहले भी लगी थी चोट
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस सीरीज में पंत को चोट लगी है। तीसरे टेस्ट में भी उन्हें जसप्रीत बुमराह की बाउंसर से उंगली पर चोट लगी थी, जिसके चलते वे विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे। हालांकि उन्होंने उस मैच में बल्लेबाज़ी ज़रूर की थी।
रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे
इस बार चोट लगने के समय पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने अब तक 2 चौके और 1 छक्का जड़ दिए थे। लेकिन चोट के चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। यानी नियमों के तहत अगर वे फिट होते हैं, तो दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए लौट सकते हैं।
अब सवाल यही है कि बीसीसीआई इस चोट को लेकर क्या अपडेट देता है, और क्या ऋषभ पंत अगले मुकाबले तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे।
पंत की चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी
पंत की बल्लेबाज़ी को देखने स्टेडियम और टीवी स्क्रीन पर बैठे करोड़ों फैंस के लिए यह पल बेहद निराशाजनक रहा। पंत जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी न सिर्फ टीम की ताकत बढ़ाती है बल्कि उनकी हर पारी क्रिकेटप्रेमियों के लिए रोमांच का दूसरा नाम होती है।
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025