जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी स्थित गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार दोपहर में भीषण आग की चपेट में आ गया है। आग लगने ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए प्लाजा से कूदने लगे। शुरुआत जांच में पता चला है कि ये आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
आग सिटी 1 में एवेन्यू 1 के तीसरी मंजिल में हुई है। पूरा मामला एरिया बिसरख थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।
"जान बचाने के लिए तीसरी और पांचवी मंज़िल से कूदना पड़…"
शॉर्ट सर्किट के चलते ग्रेटर नोएडा स्थित गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग। जान बचाने के लिए पांचवीं और तीसरी मंज़िल से कूदे लोग, आई गंभीर चोट।#GreaterNoida #Fire pic.twitter.com/MptYvYUQNz
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 13, 2023
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटके हैं और कुछ पांचवीं मंजिल व तीसरी मंजिल से लोग कूद गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि थर्ड फ्लोर से शीशा तोडक़र एक लडक़ी दो युवक नीचे कूदते हुए नजर आए। आनन-फानन में मौके पर एक टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
