Thursday - 11 September 2025 - 11:08 AM

Watch: 52 सेकंड का कुलदीप यादव शो, PAK की नींद उड़ाने वाला Video

जुबिली स्पेशल डेस्क

दुबई। एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार आगाज़ किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने यूएई को महज़ 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। 58 रनों का मामूली लक्ष्य टीम इंडिया ने सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। यह टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की अब तक की सबसे तेज़ जीत है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज़ अलीशान शरफू (22) और कप्तान मुहम्मद वसीम (19) ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने मैच पलट दिया। जसप्रीत बुमराह ने ओपनिंग जोड़ी तोड़ी, जबकि कुलदीप यादव ने मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

Kuldeep Yadav was lethal with the ball. (AFP Photo)

कुलदीप यादव का कहर: 2.1 ओवर में 4 विकेट

कुलदीप ने अपने स्पेल में केवल 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 9वें ओवर में एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर यूएई की पारी पूरी तरह तोड़ दी। उनकी गेंदबाज़ी के दम पर यूएई की टीम सिर्फ 57 रन पर सिमट गई। शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद कुलदीप ने कहा, “मेरे लिए पिछले कुछ महीने आसान नहीं थे। इंग्लैंड दौरे पर मुझे खेलने का मौका नहीं मिला। मैंने अपनी गेंदबाज़ी और फिटनेस पर मेहनत की। खासकर टी20 में लेंथ ही सबसे अहम होती है।”

भारत बनाम पाकिस्तान: बढ़ा रोमांच

भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की इस तेज़ जीत और कुलदीप की गेंदबाज़ी देखकर पाकिस्तानी टीम दबाव में होगी। हाल ही में यूएई के खिलाफ पाकिस्तान का प्रदर्शन उतना दमदार नहीं रहा था।

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1965849052689338861

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय फैन्स का गुस्सा और बढ़ा है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया मैदान पर आक्रामक खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देगी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com