Friday - 12 January 2024 - 1:32 PM

कौन है घरेलू क्रिकेट का ‘बादशाह’, जिसने लिया संन्यास

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय टीम केपूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसके साथ ही दो दशक से चला आ रहा शानदार क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया है। 42 साल के वसीम जाफर भले ही भारतीय टीम के लिए 31 टेस्ट मैच खेला हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार खेल की वजह से उन्हें घरेलू क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है।

यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा

संन्यास के वक्त क्या बोले जाफर

जाफर ने संन्यास के वक्त कहा है कि सबसे पहले मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसने मुझे इस शानदार खेल को खेलने के लिए प्रतिभा दी।

मैं अपने परिवार, मेरे माता पिता और भाइयों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस खेल को पेशे के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं अपनी पत्नी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसने मेरा प्यारा घर बसाने और मेरे और बच्चों के लिए इंग्लैंड की आरामदायक जिंदगी छोड़ दी। उन्होंने आगे कहा कि मेरे सभी कोच का विशेष आभार। चयनकर्ताओं का तहेदिल से आभार जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।

यह भी पढ़े :  क्रिकेट पर न पड़ जाए कोरोना का कहर !

जाफर के करियार पर एक नजर

वसीम जाफर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में डेब्यू किया था जबकि साल 2006 में ही इसी टीम के खिलाफ अपना पहला वन डे मैच भी खेला था। हांलाकि जाफर केवल दो वन डे ही खेल सके और केवल दस रन ही बनाये।

यह भी पढ़े : WOMEN’S T20 WORLD CUP : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर

बात अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जाये तो उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में 34.11 की औसत से 1944 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक व 11 पचासा जड़ा है। हालांकि उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सेंट लूसिया में 212 रन बनाए थे।

इसके बाद उन्होंने लम्बे समय तक रणजी ट्रॉफी खेलना जारी रखा और इस दौरान कई यादगार प्रदर्शन कर सबको चौंका डाला। इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसके आलावा रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले भी पहले बल्लेबाज है।

उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में साल 1996-97 में डेब्यू किया था और इस दौरान 260 मैचों में 50.67 की औसत से 19,410 रन बनाए। इसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक लगाये हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com