- T20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन की इनसाइड स्टोरी
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम को फॉलो करने वालों के लिए वह पल किसी झटके से कम नहीं था, जब BCCI ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शुभमन गिल को टीम से बाहर करने का फैसला किया।
26 वर्षीय गिल को लंबे समय से भारत का भविष्य का ऑल-फॉर्मेट स्टार माना जा रहा था और हाल ही में उन्हें टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया था। ऐसे में उनका पूरी तरह से स्क्वॉड से बाहर होना कई सवाल खड़े करता है।
अब चर्चा है कि यह फैसला अचानक नहीं, बल्कि पहले से तय रणनीति का हिस्सा था। सवाल यही है क्या लखनऊ में ही शुभमन गिल को बाहर करने की स्क्रिप्ट लिख दी गई थी?
लखनऊ T20I से शुरू हुई कहानी
न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट गिल को लेकर पहले से ही अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा था। पैर में चोट के कारण गिल लखनऊ में खेले गए चौथे T20I से बाहर हो गए थे। हालांकि चोट गंभीर नहीं थी, फिर भी उन्हें अहमदाबाद में होने वाले अंतिम T20I के लिए ज़ोर नहीं दिया गया।

एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट में BCCI सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि टीम मैनेजमेंट ने उप-कप्तान को बाहर करने का फैसला पहले ही कर लिया था, जबकि गिल खुद अहमदाबाद मैच खेलने के इच्छुक थे। शुरुआती जांच में मेडिकल टीम को हेयरलाइन फ्रैक्चर का शक था, लेकिन बाद में स्कैन में यह सिर्फ़ ब्रूज़ (चोट) निकली। इसके बावजूद मैनेजमेंट ने गिल को मौका देने के बजाय संजू सैमसन को तरजीह दी।
खराब फॉर्म ने बढ़ाया दबाव
T20I फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर पर गिल का प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में रहा है। सितंबर में एशिया कप के दौरान T20I टीम में वापसी के बाद से गिल ने 15 मैचों में सिर्फ 291 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट 137.26 रहा, जबकि उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई T20I सीरीज़ में भी गिल तीन मैचों में महज 32 रन ही बना सके। खराब फॉर्म के चलते चयनकर्ताओं पर दबाव लगातार बढ़ता चला गया।
वर्ल्ड कप से पहले BCCI का ‘कोर्स करेक्शन’?
गिल को बाहर किए जाने पर एक पूर्व चयनकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अपनी गलती सुधारना चाहती थी।
पूर्व चयनकर्ता ने कहा,“एशिया कप में टेस्ट प्रदर्शन के आधार पर गिल को T20 टीम में लीड रोल देना एक गलत फैसला था। संजू सैमसन ने कुछ भी गलत नहीं किया था। वर्ल्ड कप से महज़ पांच मैच पहले गिल को बाहर करना इस बात का संकेत है कि यह अगरकर पैनल का एक ‘कोर्स करेक्शन’ है।”
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल हैं सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
कब और कहां होगा वर्ल्ड कप
T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि 20 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
