बिहार की सियासत में चुनावी सरगर्मी के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। भाजपा ने इसे “गालीबाज आरजेडी योजना” करार देते हुए सोशल मीडिया पर सीधा हमला बोला है।
जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वैशाली में हुई सभा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।
भाजपा का आरोप है कि तेजस्वी की मौजूदगी में सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगे। इस घटना का एक वीडियो भी बिहार बीजेपी और उसके नेताओं ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई नेताओं ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि तेजस्वी ने अपने समर्थकों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर इसे “गालीबाज आरजेडी योजना” करार दिया और लिखा कि “राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम है – मां-बहनों को गाली देना।”

सम्राट चौधरी का पलटवार
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे लोकतंत्र का घोर अपमान बताया। उन्होंने सवाल उठाया – “क्या यही विपक्ष की राजनीति है? क्या मां-बहनों को गाली देना ही इनका संस्कार और हथियार बन गया है? बिहार की जनता इस गंदी राजनीति का जवाब जरूर देगी।”
ये भी पढ़ें-तेजप्रताप ने अब तेजस्वी यादव को अर्जुन बताया लेकिन…
आरजेडी का बचाव
वहीं, महुआ से आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का भाषण उनके फेसबुक पेज पर मौजूद है, जिसमें कहीं भी प्रधानमंत्री मोदी या उनके परिवार को गाली देने जैसी बात नहीं है।
गालीबाज आरजेडी – तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना
तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे।
राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है-… pic.twitter.com/7SFecPMjbx
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 20, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
